नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष
रबुपुरा। सिरौली बांगड़ गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. दोनों ओर से लाठीचार्ज किया गया और पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरौली बांगड़ गांव निवासी किसान की 15 वर्षीय बेटी दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के दो युवकों विजय उर्फ मिरचन और जोनी ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों को आते देख आरोपी फरार हो गए। नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठियों के साथ जमा हो गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की गई। एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नामजद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष ने 16 नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.