अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

घायल बच्‍चे को देख रो पड़ीं कमिश्नर रोशन जैकब, द‍िए बेहतर इलाज के निर्देश

लखीमपुर खीरी. लखनऊ मंडल की आयुक्त आईएएस डॉ. रोशन जैकब ने साबित किया है कि चाहे आप कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो आपके अंदर संवेदनशीलता का होना जरूरी है. तभी तो लखीमपुर खीरी बस-ट्रक टक्कर में घायल लोगों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंची रोशन जैकब काफी भावुक हो गईं. यहां तक की एक घायल बच्चे का दर्द देखकर रोशन जैकब रोने लगीं और अपने पास मौजूद अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया.

दरअसल लखीमपुर खीरी में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद आईएएस रोशन जैकब घायलों से मिलने लखीमपुर जिला अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे में घायल यात्रियों से पूरे घटना की जानकारी ली और उनका हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए तत्काल लखनऊ रेफर किए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान उनकी नजर एक बेड पर पड़ी जहां एक मां अपने घायल बच्चे का दर्द देखकर रो रही थीं, जिसके बाद रोशन जैकब वहां पहुंचीं और घायल बच्चे और मां से बातचीत की. इस दौरान रोशन जैकब की आंखों से आंसू निकलने लगे.

बुधवार सुबह हुआ था भीषण हादसा 

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास धोरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में 8 की मौत, 25 यात्री घायल 

हादसे में घायल करीब 25 यात्रियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 35-40 लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी. एडीएम संजय कुमार ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 यात्री घायल हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights