भाकियू एवं संयुक्त मोर्चा पूरे भारत में भारत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज जिला मुख्यालय गौतम बुद्ध नगर एडीएम एवं एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया
आज भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा पूरे भारत में भारत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज जिला मुख्यालय गौतम बुद्ध नगर एडीएम एवं एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें एमएसटी पर कमेटी बननी थी वह नहीं बन पाई है जो धरने के दौरान 750 किसान शहीद हुए थे उन किसानों को शहीद का दर्जा नहीं दिया है जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हैं उनके मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर आज हजारों की संख्या में किसान जिला मुख्यालय गौतम बुद्ध नगर पहुंचे और अपना विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना जिला अध्यक्ष अमित कसाना राज्य प्रधान सुनील प्रधान गजेंद्र नागर विनोद शर्मा इंद्रेश रियासत सुरेंद्र नागर विकास शर्मा मुकेश शर्मा संदीप एडवोकेट शमशाद सैफी विजय अत्री गजेंद्र चौधरी चंद्रपाल बाबूजी अनिल खटाना इंदरजीत कसाना नागेश सुंदर बाबा जगत प्रधान तेजा गुर्जर चाहत मास्टर अजय प्रधान अजीत गैराठी पवन कसाना कपिल महाराज सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे