जनपद के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 1 जनवरी 2023 से आगामी 1 वर्ष तक मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिला पूर्ति अधिकारी गौतमबुद्धनगर चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आच्छादित अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को एक जनवरी 2023 से आगामी 1 वर्ष तक निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएफएसए के अंतर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न में गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम था। जिसका वहन अब भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार कार्ड धारकों को उक्त खाद्यान्न गेहूं व चावल 1 जनवरी 2023 से आगामी 1 वर्ष तक निशुल्क प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में प्रचलित अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी 199996 राशन कार्ड धारकों/ परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध होगा। जिससे उक्त राशन कार्डो में सम्मिलित 846971 सदस्य यूनिट सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कार्ड धारकों का आह्वान किया है कि उक्त खाद्यान्न की कोई भी धनराशि उचित दर विक्रेता को नहीं दी जाएगी।