ग्रेटर नोएडा

सभी पार्टियों ने क्षेत्र की जनता को किया निराश अन्नू खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक व फ्लैट ओनर्स की संस्था नेफोमा द्वारा आज मीटिंग कर यह घोषणा की गई की आगामी दादरी विधानसभा पर वह अपने उम्मीदवार के रूप में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को मैदान में उतारेंगे, मीटिंग में अलग अलग सोसाइटी से आए नेफोमा प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि पिछले 12 साल से हमारी संस्था फ्लैट ओनर्स और क्षेत्र की समस्याओं से सरकार और अधिकारियों से जूझ रही है लेकिन नेताओं द्वारा बहुत सारे वादे किए गए अधिकतर वादों को पूरा नहीं किया गया जिससे क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है हजारों फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री नहीं हुई है लाखों फ्लैट खरीदारों को फ्लैट नहीं मिले हैं शाहबेरी के निवासियों का कोई हल नहीं निकल पा रहा है जिसके लिए हमें चुनाव में उतरना पड़ रहा है हम चुनाव जीते हैं तो हमारी प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं चाहे फ्लैट के निवासियों की रजिस्ट्री, मूलभूत सुविधाओं व फ्लर्ट मिलने में हो रही देरी और शाहबेरी, बिसरख, दादरी निवासियों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे ।

नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमें पूर्व की रही सरकारों के प्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह क्षेत्र की समस्याओं का कभी निराकरण नही करा पाए और कोरोना लॉकडाउन में हमने अपने आपको काफी असहाय महसूस किया, कोरोना टाइम में नेफोमा ने प्रतिदिन 1200 लेबर मजदूरों को दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था कराई उनको दवाइयां वितरण की ऑक्सीजन मुहैया कराई लेकिन हमें किसी से सहयोग नहीं मिला ।

आज की मीटिंग में दुर्गा एनक्लेव से संतोष वर्मा, वेदांतम सोसाइटी से उमेश सिंह, आमात्रा होम्स अनूप कुमार, सुपरटेक ईको विलेज एक से श्याम गुप्ता, गौर सिटी से मंजुल यादव, राजेन्द्र मोंटू, मुकेश माथुर, प्रीती सिह, वीवीआइपी होम्स से विकास पाण्डेय आदि सोसाइटी प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights