साल 2023 की मोस्ट अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म का दूसरे धमाकेदार ट्रेलर में ‘सीता हरण’ से लेकर रावण की लंका में आग लगाने तक के सींस दिखाए गए हैं. पिछले दिनों रिलीज हुए पहले ट्रेलर में जहां राघव और जानकी के प्यार और विश्वास की झलक फैंस के सामने रखी गई थी, कल फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में राघव अपनी जानकी को लंका से लाने के लिए निकलते दिखाई दे रहे हैं.
रिलीज हुआ ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर मूवी ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में रखा गया था. फिल्म के निर्देशक से लेकर प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट तक, सभी ट्रेलर को भव्य अंदाज में देखने के लिए तिरुपति पहुंचे थे. ट्रेलर की शुरुआत रावण (सैफ अली खान) के छल से होता है। भिक्षा देने के लिए जानकी (कृति सेनन) लक्ष्मण रेखा पार करती हैं और रावण उनका अपहरण कर लेते हैं. रावण के अन्याय का सिर कुचलने के लिए राघव (प्रभास) अपने जंग की शुरुआत करते हैं। राघव अपनी वानर सेना के साथ रावण की लंका में आग लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं.
आने वाले हफ्तों में आएगी ‘आदिपुरुष’
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’, भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ का एक फिल्म एडेप्टेशन है. फिल्म में कृति सेनन जानकी का किरदार निभा रही हैं जबकि प्रभास राघव का किरदार निभाएंगे. फिल्म में सैफ अली खान लंका के राजा रावण की भूमिका में हैं वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. यह एक पौराणिक नाटक है जिसे बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स फिल्म ने को-प्रोड्यूस किया है. ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होगी.
बजरंगबली के नाम बुक की हर थिएटर में एक सीट
वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पर हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक करने का ऐलान किया है. अब इससे फैंस में फिल्म के लिए और एक्साइटमेंट बढ़ गई है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के महज 10 दिन पहले ये अनाउंसमेंट कर फैंस को जरूर खुश कर दिया है.