युवक की बेरहमी से पिटाई कर की गई हत्या

मधुबनी। जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना कुशवाहा चौक के पास एक खेत की है, जहां से युवक का शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म थे और उसकी एक आंख भी निकाल ली गई थी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोग सुबह खेत की ओर गए और वहां युवक का शव देखा। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक की पहचान फुलहर गांव के 40 वर्षीय धर्मवीर मुखिया के रूप में हुई, जिनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। घटनास्थल को देखने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को खेत में घसीटा गया था। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, पत्नी सुनीता देवी और उनके बच्चे दहाड़ें मारकर रो रहे हैं।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी दुश्मनी का लग रहा है। पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस तैनात है और जांच जारी है।