युवक को सिर पर टोपी पहनकर बहन के कॉलेज जाना पड़ा महंगा, छात्रों ने किया ईंट से हमला!
मेरठ के एक कॉलेज से मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़कों ने एक युवक को जमकर पीटा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक युवक कॉलेज में पढ़ने में वाली अपनी बहन के साथ फीस जमा करने गया था.
इसी दौरान कॉलेज में बैठे कुछ लड़कों से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी. साहिल की बहन ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से निकल गए. इसके बाद साहिल ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने प्राचार्य ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उसमें युवक मारपीट करते नजर आ गए. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बहन की फीस जमा करने कॉलेज आए युवक को पीटा
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है. पीड़ित अपनी छोटी बहन की फीस जमा करने कॉलेज आया था. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने टोपी लगाई थी बस इसी बात को लेकर लड़कों से कुछ कहासुनी हो गई और उन्होंने उसे पीट दिया. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि साहिल को कुछ लड़के बेहरमी से पीट रहे हैं और उसकी बहन उनका विरोध कर रही है और भाई को बचाने का प्रयास कर रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मामला सिविल लाइन क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है. जहां एक युवक फीस जमा करने आया था और वहां कुछ लड़कों उसे पीट दिया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.