ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

“महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी” एक जागरूकता अभियान

देश मे महिलाओ एवम बच्चियों के साथ छेडछाड दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे “महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी” एक जागरूकता अभियान के तहत #नुक्कडनाटकविचारगोष्ठीनारी
चौपाल स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थानों एवम गांव-शहर-बाजार आदि क्षेत्रों मे महिलाओ एवम बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है ।

मिशन शक्ति अभियान को घर-घर गांव-गांव पहुंचाने हेतु आज दिनांक 25/08/2023 को महिला उन्नति संस्था की गौतमबुद्धनगर इकाई द्द्वारा जनता फ्लैट्स, सेक्टर 110, नोएडा । महिला पुलिस कांस्टेबल विनीता राजोरिया जी ने छात्राओं को आज कल के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को बहला फुसला कर फसाया जाता है,एवं किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी डिटेल सांझा न करे ।आज कल आप के परिजनों की भी आवाज की कॉपी कर के आपको फसाया और बहलाया जा सकता है । मुश्किल और परेशानी के समय आप अपने परिवार जन, अध्यापक और आस पास बताए एवं जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 112 के वारे भी जागरूक किया । संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं एक जुट होकर एक दूसरी महिला का सम्मान एवं सहयोग करना चाहिए ।उन्हे शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें अपनी बेटियो की पढ़ाई को गंभीरता से लेकर उन्हें पढ़ाना एवं उनको प्रोत्साहित करना चाहिए । बेटियां आत्म निर्भर होंगी, तो परिवार समाज और राष्ट्र को उन्नत बनाने में उनकी सामान सांझेदारी होगी । महिलाओं को एक मत होकर पीड़ित महिलाओं का सहयोग देना चाहिए, #महिलाओं को अब सहना नही कहना# है । वही नोएडा महानगर अध्यक्ष, कविता सिंह ने भी छात्राओं को हमेशा सतर्क रहने के लिए एवं गुड टच ओर बेड टच के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मी के साथ साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button