बिहार। जमुई जिले के बाटिया थाना क्षेत्र के भूरा गांव में एक महिला का शव फंदे से झूलता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा। मृतका की पहचान भूरा गांव निवासी अजय मिस्त्री की पत्नी कविता देवी (21) के रूप में की गई है। मृतका के पिता ने बेटी के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
गरही थाना क्षेत्र के अरुणमा बाग गांव में रहने वाले मृतका के पिता सीताराम मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता कुमारी की शादी 2021 में बटिया थाना क्षेत्र के भूरा गांव निवासी सोलंकी शर्मा के 24 साल के पुत्र अजय मिस्त्री से की थी। शादी के बाद कविता ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करने लगे थे। रुपये नहीं देने पर पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने कविता के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया था।
पिता सीताराम का आरोप है कि बुधवार देर शाम पति अजय मिस्त्री, ससुर सोलंकी शर्मा, देवर विजय मिस्त्री और ननद ने गला दबाकर कविता की हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे से लटका दिया गया। मृतका के पिता ने यह भी बताया कि उन्हें घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली थी। इधर, सूचना मिलने पर बाटिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि महिला का शव फंदे से झूलता हुआ मिला था। परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।