डांट-फटकार से आहत होकर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम

वैशाली। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव का है। मृतका की पहचान मधुरेश राय की 28 वर्षीय पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में की गई है। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पति द्वारा डांट-फटकार से आहत होकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि ब्यूटी कुमारी ने अपने सौतेले बेटे की पिटाई कर दी थी, जिसकी शिकायत सौतेले बेटे ने अपने पिता मधुरेश राय से फोन पर की। इस पर नाराज पति ने पत्नी को फोन कर डांट लगाई, जिसके कुछ ही देर बाद ब्यूटी कुमारी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में जुटी भीड़
जैसे ही घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली, गांव में अफरा- तफरी और मातम का माहौल बन गया। घर में ब्यूटी कुमारी की एक बेटी और सौतेला बेटा मौजूद थे। सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी पत्नी थी ब्यूटी कुमारी
जानकारी के अनुसार, ब्यूटी कुमारी की शादी करीब 10 वर्ष पहले मधुरेश राय से हुई थी। यह मधुरेश राय की दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से एक बेटा है, जो इस घटना का केंद्र बिंदु बन गया। ब्यूटी कुमारी के दो बच्चे हैं, जबकि उसका पति परदेस में रहकर किसी कंपनी में कार्यरत है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।