महिला से सामूहिक दुष्कर्म, खेत में बेसुध मिली हरियाणा निवासी पीड़िता
गांव ऐरटी के जंगल में हरियाणा की महिला से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। कण्डेला गांव के दो युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही, गैंगरेप की शिकार महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
सोमवार को ऐरटी के ग्रामीणों को गांव निवासी व्यक्ति के ईंख के खेत में एक नग्न महिला बेसुध हालत में पड़ी हुई दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल-112 पर दी। मामले की सूचना पर क्षेत्र में तैनात पीआरवी-3023 मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोतवाली कैराना पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। जिस पर कोतवाली पर तैनात एसआई बंटी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। इसके बाद एम्बुलेंस-108 को मौके पर बुलवाकर महिला को उपचार के लिए कैराना सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एसपी शामली अभिषेक के अनुसार, कैराना क्षेत्र के ऐरटी गांव के जंगल में एक महिला बेहोश स्थिति में मिली है, जिसके साथ मारपीट की गई थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा महिला को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। इसके साथ ही महिला के पति को सूचना दी गई। विस्तृत जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त महिला एवं उसके दो पुत्र हत्या के अभियोग में हरियाणा के पानीपत की जेल में बंद थे। वहां पर कैराना क्षेत्र के गांव कण्डेला के एक युवक से महिला का सम्पर्क हुआ। इसके बाद दोनों के परिवारों के बीच में सम्पर्क हुए। जेल में बंद कण्डेला के युवक ने महिला को उसके पुत्रों की जमानत का आश्वासन दिया। रविवार को युवक ने महिला व उसके पति को पैसे की व्यवस्था एवं बातचीत करने के लिए अपने पास बुलाया। बातचीत के उपरांत महिला के पति को वापिस भेज दिया गया, जबकि महिला यही रुक गई। रात्रि के समय दो युवकों ने शराब पीकर महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म किया। घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार दूसरे युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है। पीड़ित पक्ष हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है, जबकि आरोपी पक्ष कैराना क्षेत्र के गांव कण्डेला का है।