दहेज के लिए महिला के साथ की मारपीट, फिर हत्या कर शव को अंधेरे में जलाया
बिहार। औरंगाबाद में एक विवाहिता की हत्या कर शव को रात के अंधेरे में जला दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र में पुरहारा पंचायत के रघुनाथपुर गांव की है। मृतक 22 वर्षीया रिंती कुमारी(22) गांव के ही सुब्बा लाल की पत्नी थी।
मामले को लेकर अरवल थाना के वासिलपुर गांव निवासी मृतका के पिता प्रसिद्ध पासवान हसपुरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मृतका के पति सुब्बालाल पासवान, ससुर सुरेश पासवान, पति के चाचा भोला पासवान समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।
प्राथमिकी में नामजदों पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सुब्बालाल पासवान और उसके चाचा भोला पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जटी है।