अपराधउत्तर प्रदेश
पत्नी के प्रेमी ने युवक को मारी गोली, पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
हरदोई। पत्नी के प्रेमी ने युवक को गोली मार दी। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल के पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक (35) खेती करता है। उसकी शादी पांच साल पहले बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद युवती के संबंध गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला फर्रास निवासी मुन्ना अंसारी से हो गए। मुन्ना और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ीं, तो पति ने आपत्ति जताई। पति ने कई बार मुन्ना और युवती को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा, लेकिन समझाकर छोड़ दिया। युवक के पिता के मुताबिक 24 दिसंबर को युवती और मुन्ना के बीच मोबाइल पर बातचीत हो रही थी।