सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दरअसल, बीते दिनों अंशुला ने अपने सोशल मीडिया पर रोहन संग एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अंशुला और रोहन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन कयासों के बीच अंशुला ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर रोहन संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है।
रिलेशनशिप को पूरे हुए एक साल
अंशुला द्वारा शेयर की गई तस्वीर मालदीव की है। इस तस्वीर में अंशुला और रोहन एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। बता दें, अंशुला और रोहन के रिलेशनशिप को एक साल पूरे हो गए हैं। यही कारण है कि अंशुला ने इस तस्वीर को शेयर करते “366” लिखा है। इसके साथ ही अंशुला ने सफेद कलर का दिल भी बनाया है। अंशुला की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अथिया शेट्टी, जान्हवी कपूर, रिया कपूर आदि सेलेब्स ने अंशुला को बधाई दी है। इसके साथ ही दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं।
कौन है रोहन ठक्कर?
बता दें, अंशुला फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं। अंशुला ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन, वह अक्सर सेलेब्स की पार्टीज में नजर आती रहती हैं। पिछले दिनों वह अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थीं। वहीं रोहन ठक्कर की बात करें तो वह एक फिल्ममेकर हैं। उन्होंने कुछ क्रॉस लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए बतौर स्क्रीनराइटर काम किया है।