खेलमनोरंजन

गेंदबाज से टकरा गए विराट कोहली और फिर मैदान पर ही लेट गए, थम गई थी सबकी सांसें

नई दिल्ली: गुरुवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंक तालिका में चोटी पर काबिज गुजराट टाइटंस (RCB Beat Gujarat Titans) को 8 विकेट से एकतरफा मात दे दी। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने शानदार 74 रन बनाए। इस जीत के साथ बैंगलोर ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इन सबके बीच आज आरसीबी की बैटिंग के दौरान एक अजीब घटना हुई। पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के लिए दौड़ रहे कोहली की भिड़त गेंदबाज साईं किशोर से हो गई (Virat-Kishore collision) जिसके बाद कोहली कुछ देर तक मैदान पर लेटे रहे। यह देखकर फैंस जरूर हैरत में पड़ गए लेकिन कुछ देर बाद विराट ने फिर से मोर्चा संभाल लिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।

कब घटी यह घटना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस की ओर से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। विराट कोहली शुरु से ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे। कोहली का वो चिर-परिचित अंदाज देखने को मिल रहा था जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इस बीच गुजरात की ओर से गेंदबाजी करने आए स्पिनर साईं किशोर। पारी के 9वें ओवर में विराट ने किशोर की गेंद पर एक तेज शॉट लगाया। शॉट लगाने के साथ ही कोहली रन के लिए भाग पड़े लेकिन इसी बीच उनकी टक्कर साई किशोर से हो गई। इस तेज टक्कर के बाद कोहली कुछ देर तक के लिए मैदान पर ही लेट गए। यह देख फैंस भी घबरा गए कि कहीं कोहली को गंभीर चोट तो नहीं आई लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और कुछ ही देर बाद विराट ने फिर कमान संभाल ली जिसके बाद फैंस चैन की सांस ले सके।

मामला गंभीर होता तो…

यह सभी जानते हैं कि विराट कोहली आरसीबी और बैंगलोर के लिए कितने जरूरी बल्लेबाज हैं। अभी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली और मुंबई के मुकाबले का इंतजार करना है। दिल्ली के हारते ही आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी जिसके लिए कोहली का फिट रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा विराट कोहली को आगानी इंग्लैंड दौरे के लिए भी पूरी तरह से फिट रहना जरूरी है। ऐसे में अगर यह टक्कर के चलते मामला गंभीर होता तो विराट कोहली भविष्य के मैचों के लिए उपलब्ध न हो पाते। इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और टीम इंडिया दोनों के लिए मुश्किलात हो जाती।

क्या रहा मैच का हाल

गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने आज गजब का दमखम दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट पर 168 रन बनाये थे ।पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी नहीं खेल सके हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर प्लेआफ की तैयारी पुख्ता की । जवाब में आरसीबी के लिये कोहली ने 54 गेंद में 73 और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 38 गेंद में 44 रन की पारी खेली । दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 115 रन जोड़े । ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे और आरसीबी ने आठ गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की । इस जीत से आरसीबी 16 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button