विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा. चेतन शर्मा की अगुवाई में राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी. टीम चयन की इसी प्रक्रिया के दौरान ये भी साफ हो जाएगा कि भविष्य में वनडे की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में रहेगी या नहीं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाये जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा हालांकि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
साल 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है. मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल 9 वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे. वहीं 3 वनडे भारत में होने हैं. भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाये रखने का पक्षधर है तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके. माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे.
विराट कोहली ने इससे पहले अपनी T20 की कप्तानी T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद छोड़ दी थी. उन्होंने इसकी घोषणा टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले की थी. चूंकि साल 2022 में भारत को सिर्फ 9 वनडे ही खेलने हैं, इसलिए कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें कप्तान बने रहना चाहिए. लेकिन कईयों की नजर में अगले साल होने वाले 9 वनडे मुकाबले रोहित शर्मा के लिए 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का अच्छा मौका हो सकता है.
BCCI के एक अधिकारी ने PTI से बातचीत में कहा कि, ” साउथ अफ्रीका के लिए टीम का चयन कुछ दिनों में होगा. हम अपनी ओर से सभी चीजें तैयार रखना चाहते हैं. ताकि सरकार से मंजूरी मिलते ही हम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सके.” साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सेलेक्टर्स 20-22 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं.