जयमाल के बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक दुल्हन ने ही शादी से कर दिया इनकार, फिर दूल्हे ने…
आपने शादियां बहुत सी देखी होंगी और शादी में दहेज मांगने के मामले भी बहुत सुने होंगे, लेकिन कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक ऐसी शादी की तस्वीर सामने आई है जिसमें दुल्हन ने जेवर और उपहार कम लाने पर फेरे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा थाने पहुंच गया और शादी करने की गुहार लगाने लगा. कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शादी में दुल्हन ने महज इसलिए फेरे लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि दूल्हा दुल्हन के लिए जेवर और उपहार कम लाया था. इसके बाद शादी में बवाल हुआ और बरात वापस हो गई.
दरअसल, बनवारी पर गांव के रहने वाले श्याम नारायण की बेटी की शादी मानपुर गांव के लाला राम के बेटे से तय हुई थी. यह शादी बिना किसी दान दहेज के होनी थी, लेकिन जैसे ही 29 अप्रैल को बारात आई तो लड़की वालों ने धूम धाम से बारातियों का स्वागत किया और दूल्हे कृष्ण मुरारी को हाथों हांथ लिया गया. इसके बाद द्वारपूजा और जयमाल हुआ. सब कुछ एकदम ठीक चल रहा था, लेकिन जब देर रात फेरे लेने का समय आया तो अचानक से दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया.
जेवर मंगाओं या बारात लेकर लौट जाओ
इसके बाद शादी अचानक रुक सी गयी. बड़े बुजुर्गों ने लड़की वालों से बात की तो पता चला कि लड़की शादी से इनकार कर रही है और वजह ऐसी जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. लड़की पक्ष की तरफ से बात निकल कर आई कि लड़के वाले शादी के दौरान जेवर और उपहार कम लेकर आए हैं. लड़की ने कहा कि इतने कम जेवर लेकर मैं शादी नहीं करूंगी, अगर शादी करनी है तो जेवर और मंगाओं वरना बारात लेकर लौट जाओ .
बाराती हताश होकर लौटे वापस
शादी में दूल्हा कम जेवर लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी और आखिरकार पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. इसके बाद दूल्हा थाने पहुंच गया. पुलिस ने बहुत प्रयास किया, लेकिन लड़की ने शादी के लिए हामी नहीं भरी और आखिरकार बाराती हताश होकर लौट गए. इससे कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि जहां दहेज मांगने पर लड़के वालों पर कार्रवाई की जाती है तो फिर लड़की वालों की तरफ से मांगे जा रहे दहेज पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.