ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

19 लाख रुपए का गबन करने वाला वांछित अभियुक्त पत्नी सहित गिरफ्तार

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अमानत में ख्यानत कर लगभग 19 लाख रुपए गबन करने वाले वांछित/एनबीडब्लू अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी बी-19 विश्व बैंक बर्रा कॉलोनी थाना बर्रा जिला कानपुर वर्तमान पता ए-208 सेक्टर-31 नोएडा एवं अभियुक्ता शिखा गुप्ता उर्फ शिखा श्रेया सिंह पत्नी विशाल गुप्ता निवासी बी-19 विश्व बैंक बर्रा कॉलोनी थाना बर्रा जिला कानपुर वर्तमान पता ए-208 सेक्टर-31 नोएडा को उनके वर्तमान निवास स्थान से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वादी मुकदमा ने 20 जनवरी 2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पर सूचना अंकित करायी कि वादी पीएर्ल एपएलर्स आईएनसी के नाम से रेडीमेड गारमेंट का व्यापार ए-61 सेक्टर-57 नोएडा से करते है, वादी की मुलाकात अपने व्यापारिक अनुक्रम मे शिखा गुप्ता प्रोपराइटर आनंदी फैसन जी-108 सेक्टर-63 नोएडा से हुई। शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा वादी को बताया गया कि उसके पास रेडीमेड गारमेंट के बहुत सारे विदेशी और भारत मे विभिन्न जगहों पर खरीददार है तथा उनकी एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसको वह अपने पति विशाल गुप्ता के साथ मिलकर सेक्टर-63 से संचालित करती है। शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा वादी को विश्वास दिलाया गया कि अगर वादी उनके साथ व्यापार करते है तो उन्हें वह बहुत सारे विदेशी खरीदारों से आर्डर दिला सकते है। इस पर विश्वास कर दिनांक 10 अप्रैल 2019 को शिखा गुप्ता और विशाल गुप्ता द्वारा वादी की कपनी को एक परचेज ऑर्डर एफ/014/2019 रेडीमेड गारमेट की एक शिपमेंट इटली भेजने के लिए भेजा गया जिसकी कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपए थी। शिखा गुप्ता और पति विशाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि जैसे ही वादी की कंपनी द्वारा माल की डिलीवरी की जाएगी उस माल का तुरंत पैसा अदा कर दिया जाएगा। वादी ने शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता पर विश्वास करते हुए पहली शिपमेंट 22 जनवरी 2020 को और दूसरी शिपमेंट 7 फरवरी 2020 को इटली भेज दिया। पूरी शिपमेंट की डिलीवरी करने के पश्चात जब वादी द्वारा पैसों की मांग की गई तो हर बार शिखा गुप्ता और विशाल गुप्ता द्वारा टाल दिया गया और कोई न कोई बहाना बना दिया गया। वादी को कुछ विश्वस्त माध्यम से पता चला कि शिखा गुप्ता को बायर के द्वारा उपरोक्त शिपमेंट का भुगतान कर दिया गया है। शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा पूरी रकम हड़प कर ली गई है। पैसे मांगने पर प्रार्थी को जान से मारने व फर्जी मकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी। इस सूचना थाना सेक्टर-58 नोएडा पर मुकदमा अपराध संख्या 24/22 धारा 406, 506 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त एवं अभियुक्ता शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights