अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

धोखाधड़ी कर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फर्जी/धोखाधड़ी कर परीक्षा में स्वयं के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले वांछित अभियुक्त पिंकेश सिंह मीना पुत्र हरिमोहन मीना निवासी ग्राम भरतुन थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान को थाना क्षेत्र के आईजोन परीक्षा केन्द्र के पास सैक्टर-62 नोएडा से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पिंकेश सिंह मीणा द्वारा बताया गया कि वह जयपुर मे परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वही पर उसकी मुलाकात विशाल नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसने कहा था कि तू सीजीएल का फार्म भर दे और में तेरा उसमे सलेक्शन छः लाख रूपये मे करवा दूँगा। अभियुक्त ने एसएससी सीजीएल परीक्षा का फार्म भर दिया था जिसमे 13 अप्रैल 2021 को वह अपने दोस्त विशाल पुत्र नीरज निवासी 81 ए नियर जगतपुरा रेलवे स्टेशन जयपुर राजस्थान के साथ परीक्षा देने आईओन परीक्षा सेंटर सेक्टर-62 नोएडा आया था। अभियुक्त द्वारा अपना आधार कार्ड व प्रवेश पत्र व फोटो व अन्य प्रपत्र विशाल को अपनी परीक्षा देने के लिये दिये गये थे। अभियुक्त बाहर ही खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा था कि दौराने परीक्षा विशाल पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया था। अभियुक्त मौके से भाग गया था। तभी से घर से बाहर छुपकर रह रहा था। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 नोएडा पर मुकदमा अपराध संख्या 156/2021 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत है। जिसमें अभियुक्त पिकेश उपरोक्त वांछित चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights