डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म कोविड- 19 की वैक्सीन पर बनी है। यह भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है।
विवेक ने शेयर किया टीजर वीडियो
आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवेक ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, ‘प्रिय दोस्तों, आपकी फिल्म #TheVaccineWar #ATrueStory 28 सितंबर 2023 के शुभ दिन पर दुनिया भर में रिलीज होगी। कृपया हमें आशीर्वाद दें।’
प्रभास फिल्म से होगी टक्कर
बता दें, ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमघरों में प्रभास की फिल्म सालार से टकराएगी। यह फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।