खेलमनोरंजन

इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे Suresh Raina, Ravi Shastri की भी वापसी

बेंगलुरु। मिस्टर आइपीएल सुरेश रैना और भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में नए अवतार में नजर आएंगे। पहले सत्र से 2021 तक आइपीएल का हिस्सा रहे रैना को इस बार नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं लिया था। इस कारण इंटरनेट मीडिया में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाइंट्स की काफी आलोचना भी हुई क्योंकि रैना आइपीएल में सिर्फ सीएसके और गुजरात लायंस से ही खेले।

गुजरात लायंस की भी दो साल कप्तानी तब की जब सीएसके निलंबित हुई। इसके बाद वह फिर सीएसके से जुड़ गए। वहीं प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उत्तर प्रदेश का होने के कारण आइपीएल की नई टीम लखनऊ उन्हें अपने साथ जोड़ेगी लेकिन इस टीम ने भी उन्हें नहीं लिया। हालांकि वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में इस साल खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि प्रसारणकर्ता स्टार स्पो‌र्ट्स पर कमेंटेटर के तौर पर नजर आएंगे। वहीं टीम इंडिया का कोच पद छोड़ने के बाद रवि शास्त्री भी आइपीएल में पहली बार हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे।

आइपीएल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि आप सभी को पता है कि रैना इस बार आइपीएल में नहीं खेलेंगे लेकिन हम उनको किसी न किसी तरह से जोड़ना चाहते थे। उन्हें मिस्टर आइपीएल कहा जाता है। वह एक समय आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। वहीं शास्त्री पहले हमारे स्टार स्पो‌र्ट्स के लिए इंग्लिश में कमेंट्री करते थे। 2017 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल के बाद रवि शास्त्री ने कमेंट्री नहीं की। वह भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के तौर पर जुड़ गए थे।

खास बात यह है कि इस बार वह इंग्लिश में नहीं, बल्कि हिंदी में कमेंट्री करेंगे। सूत्र ने बताया कि शास्त्री की हिंदी में मुंबइया भाव ज्यादा है और इस कारण वह जूम पर हमारे टीचर से हिंदी की क्लास भी ले रहे हैं। उनको कुछ नोट्स बनाकर भी भेजे जा रहे हैं। कुछ कमेंट्री के रिहर्सल भी कराए गए हैं। कुल मिलाकर हम चाहते हैं कि उनका जो भाव है वह बना रहे, इसके साथ-साथ वह अच्छी हिंदी भी बोलें जिससे दर्शकों को मजा आएगा।

सनी-रवि की जोड़ी तय नहीं : सूत्र से जब पूछा गया कि क्या एक बार फिर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की जोड़ी एक साथ कमेंट्री करते दिखेगी तो जवाब मिला कि अभी यह तय नहीं है। गावस्कर भी हिंदी कमेंट्री में होंगे लेकिन एक टीम बायो-बबल में रहेगी। वही कमेंटेटर मैदान पर जाएंगे जबकि कमेंटेटर की दूसरी टीम हमारे स्टूडियो में रहेगी। अब आगे देखना होगा कि इन दोनों कि जोड़ी साथ में आ पाती है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button