थाइलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम कैटागिरी में गोल्ड मैडल जीत विशाल नागर नाम रोशन किया
आज दिनांक 31/08/2022 को थाइलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम कैटागिरी में गोल्ड मैडल जीत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विशाल नागर पुत्र श्री नरेश नागर निवासी सेक्टर पी 3 ने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया ।जिसकी जीत के बाद प्रथम आगमन पर आज सुबह 9:30 बजे एक्सपो मार्ट के गोल चक्कर पर विशाल नागर का भव्य स्वागत किया गया बाद आरडब्ल्यूए सेक्टर पी 3 के अध्यक्ष एड. आदित्य भाटी ने विशाल नागर का स्वागत सेक्टर आगमन पर किया जिस मौके पर राकेश नागर , प्रमोद नागर ,संदीप कसाना ,परितोष भाटी एव सेक्टर के रेजिडेंट्स और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे और देश एवम समाज का नाम रोशन करने पर विशाल की सराहना की । जिस मौके पर आर. डब्लू ए पी 3 के अध्यक्ष आदित्य भाटी और पूर्व R.W.A अध्यक्ष राकेश नागर ने बताया की आने वाले अग्रिम 26 जनवरी को ऐसे सभी मेधावी बच्चो को सम्मानित किया जायेगा ।