ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

हिमालय प्राइड स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिलाओं बच्चों सहित 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

हिमालय प्राइड स्पोर्ट क्लब द्वारा (एचपीएससी) नोएड़ा बैडमिंटन इनडोर अकादमी मैं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया इससे पहले भी एचपीएससी द्वारा खेलों को प्रति बच्चों एवं बड़ो के साथ साथ महिलाओं का भी खेल के प्रति रूचि जगाने/जागरूक करने हेतु कई टूर्नामेंट कराये गए है इन खेलों के मुख्य आयोजक देवेंद्र चौधरी ने बताया की भविष्य मैं भी ऐसे ही खेलों का आयोजन किया जाता रहेगा

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अन्नू खान प्रेजिडेंट नेफोमा व पूर्व प्रत्यासी विधायक ने सभी खिलाडियों को बधाई एवं ट्रॉफी वितरित की साथ साथ ही नौनिहालों को ऐसे ही खेलों मैं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा राज्य सरकार से नोएड़ा एक्सटेंशन मैं एक खेल गॉव स्थापित करने की मांग रखने की बात रखी ताकि निवासियों को अपने बच्चों के लिए बाहरी प्ले ग्राउंड / कोर्ट पर निर्भर न रहना पड़े ।

टूर्नामेंट मैं करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और टूर्नामेंट मैं मुख्य रूप से चार केटेगरी रखी गई थी, 16 वर्ष से ऊपर के पुरुष एकल विजेता- अभिषेक जैन व् उपविजेता-प्रयाण यादव रहे, 16 साल से कम उम्र के पुरुष एकल विजेता- कौशल राजपूत एवं उपविजेता- कनिष्क छाबड़ा (12 वर्ष ) रहे! 16 से ऊपर पुरुष डबल्स विजेता- अभिषेक जैन और चंदन एवं उपविजेता- इशांक रस्तोगी और राहुल बिष्ट रहे मैन डबल्स अंडर 16 विजेता- कौशल और कनिष्क छाबड़ा उपविजेता- एकांश एवं अमन शर्मा रह। महिला एकल विजेता- आराध्या सिंह, महिला युगल विजेता- सुमन नौटियाल एवं लता रहीं
टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक जैन, आशुतोष शर्मा, नितिन मालिक एवं चंदन ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मैच फिक्सेर्स, रेफ़री एवं सारा मैनेजमेंट संभाल।
इनडोर कोर्ट नोएडा बैडमिंटन क्लब के मालिक श्री आर के सिंह ने सुविधा प्रदान की |

खेल के प्रति प्रेम इसी से पता चलता है की 87 वर्षीय योग गुरु सुरेंदर ने उम्र को धता साबित करते हुए मैच मैं अच्छे खिलाडियों को कड़ी टक्क्र दी एवं रेफरी की भूमिका भी निभाई इसके अलावा 10 से 12 साल के बच्चों ने भी खूब बहादुरी से अपना गेम खेला ।

इस टूर्नामेंट मैं वैदिक,राघव, अनूप, मयंक, तुषार,अर्णव, हार्दिक, अनिकेत, विनोद, आराध्य , छवि ,शुभांगी, अभय, विजय नाथ, विनोद, स्वातिक, अर्णव, हरसोम एवं प्रशांत वर्मा, नेफोमा सदस्य अविनाश सिंह एवं अन्य कई खिलाडियों ने हिस्सा लिया
आयोजक देवेंद्र चौधरी ने इंटर सोसाइटी टूर्नामेंट की योजना बताई जिससे पूरे नोएड़ा एक्सटेंशन ही लगभग हर सोसाइटी मैं होने वाली पॉलिटिक्स से खिलाडियों को दूर रखा जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button