पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन के मुकाबले जारी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज हारिस राउफ मजेदार बातचीत कर रहे हैं. दरअसल, रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और पेशावार जालिमी की टीमें आमने-सामने थीं. लाहौर कलंदर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाबर आजम और हारिस राउफ बातचीत कर रहे हैं.
https://twitter.com/lahoreqalandars/status/1629812993272733702?s=20
‘अभी विराट कोहली का विकेट लेना बचा है’
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में हारिस राउफ कह रहे हैं कि अभी विराट कोहली का विकेट लेना बचा है, और आपको भी आउट करना बाकी है. वह आगे कह रहे हैं कि केन विलियमसन को तो मैंने 2-3 दफा मिस करवाया है. दरअसल, हारिस राउफ पंजाबी जुबान में बातचीत कर रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसके बाद बाबर आजम कहते हैं कि प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं. जिसके जवाब में हारिस राउफ कहते हैं कि नहीं… मैच वाला ही गिनना है, जिस पर बाबर आजम कहते हैं कि अल्लाह खैर करे.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में हारिस राउफ के लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया था. विराट कोहली की उस पारी ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. उस बेहद रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसके अलावा हारिस राउफ की गेंद पर विराट कोहली के छक्के ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.