अवैध शराब के खिलाफ उमरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, आरोपी अनिल रजक हिरासत में
मध्य प्रदेश। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 126 लीटर देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 75,000 रुपये आंकी गई है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम जरहा निवासी अनिल रजक (30 वर्ष) को 126 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
इस अभियान में थाना प्रभारी के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने सक्रियता और मुस्तैदी से काम करते हुए शराब तस्करी की साजिश को विफल किया। इस सफल कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है।
इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक अमित पटेल, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, प्रमोद पटेल, राजेश सोंधिया, आरक्षक नरेंद्र सुल्खे, महिला आरक्षक शाहीन बी और चालक प्रधान आरक्षक अंजनी तिवारी की अहम भूमिका रही। टीम के तालमेल और सतर्कता की बदौलत यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हो सकी।