बिजली विभाग के जेई को युवती का अल्टीमेटम- 3 दिन के अंदर शादी करो वरना जेल जाओगे, जानें क्या है पूरा मामला
बरेली। सहमति संबंध में रहने के बावजूद बिजली विभाग के जेई ने शादी से इनकार किया तो युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने में जमा हो गए और फिर जेई को तीन दिन का समय दे दिया गया।
बुलंदशहर निवासी युवक बिजली विभाग में जेई है और बरेली में तैनात है। बदायूं में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने पर दोनों बरेली में सहमति संबंध में रहने लगे। युवती भी प्राइवेट नौकरी करती है। युवती का कहना है कि उसकी नौकरी भी छुड़वा दी गई और कहा कि वह पढ़ाई करेगी तो सरकारी नौकरी लग जाएगी। वह जेई की बातों में आ गई और दोनों में शारीरिक संबंध बन गए। जेई ने शादी का भी वादा किया। इसी बीच जेई के घरवालों को इसकी जानकारी हो गई तो उन लोगों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। वहीं, जेई ने युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर बृहस्पतिवार को युवती शिकायत लेकर थाना इज्जतनगर पहुंच गई और दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दे दी।
रिपोर्ट दर्ज होने की बारी आई तो बैठी पंचायत
इंस्पेक्टर ने युवती की शिकायत के आधार पर जेई को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिए। सूचना पर जेई के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में घंटों पंचायत चलती रही, जिसके बाद युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर जेई को शादी करने के लिए तीन दिन का समय दिया है।