मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 113 पुलिस ने शनिवार को पर्थला चौराहे से दो अभियुक्त एक कुलदीप कुमार पुत्र जागेश्वर मकान नंबर 4 सेकंड फ्लोर ग्राम खिचड़ीपुर थाना कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली, सुरेंद्र पुत्र हरचरन निवासी ग्राम इमलिया थाना हरपालपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश हाल पता संडे मार्किट के पास खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने थाना सेक्टर 113 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 से संबंधित एक रेडियो रिमोर्ट युनिट, विभिन्न मोबाइल टावरों से चोरी किये गये यन्त्रो की चोरी के सामान को बेचे गये सामान के 4000 रुपये नगद और घटना मे प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर नंबर एचआर55एई 6315 बरामद की है।वादी मुकदमा ने 28 जनवरी 2023 को थाना सैक्टर 113 नोएडा पर उपस्थित आकर सूचना दी थी कि ग्रीन बैल्ट सैक्टर 119 नोएडा मे लगे इण्डस टावर्स लिमिटेड से अज्ञात चोरों द्वारा एक रेडियो रिमोर्ट यूनिट चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना सेक्टर113 पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीक़त हुआ था। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।