पुलिस मुठभेड़ के उपरांत दो मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस टु पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत एक मोबाइल फोन लुटेरे राहुल सिंह पुत्र सतेन्द्र निवासी कारवबंदी जिला मथुरा हाल पता बिजेन्द्र भाटी का मकान सलारपुर थाना सैक्टर 39 जिला गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में एफएनजी रोड पुस्ता ककराला से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसका एक अन्य साथी गौरव उपाध्याय पुत्र संजू उपाध्याय निवासी ग्राम गोतवा जयरामपुर थाना कस्बा जिला मिर्जापुर हाल पता गढ्ढा कालौनी फ्लैट नंबर 101 नाजरा मंजिल हल्दौनी थाना ईकोटेक थ्री गौतमबुद्धनगर मौके से फरार हो गया।जिसे पुलिस टीम ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मुठभेड़ उपरोक्त अभियुक्त राहुल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा, लूट के चार मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्पैलन्डर प्लस बरामद की है।गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे हैं।अभियुक्तों के विरूद्ध लूट के दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।