रूड़की: क्वांटम विश्वविद्यालय में 26 एवं 27 अगस्त को राष्ट्रीय मूट अदालत प्रतियोगिता JURISPRUDENCE 22 का आयोजन किया गया| क्वांटम स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक विश्वविद्यालय के परिसर में हुआ| प्रतियोगिता के विषय स्पेस लॉ पर प्रकाश डालने मुख्य अतिथि के रूप में 3 न्यायाधीशों ने अपनी उपस्तिथिति दर्ज कराई| कार्यक्रम की शुरुआत क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ (डॉ.) विवेक कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई|
मुख्य अतिथियों में जस्टिस (रि.) राकेश गर्ग (पंजाब, हरयाणा हाई कोर्ट), जस्टिस (रि. रजिस्ट्रार) वी. के. माहेश्वरी (उत्तराखंड, हाई कोर्ट) और एडवोकेट ललिता चौधरी (सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया) मौजूद रहे| इस प्रतियोगिता में 17 टीम ने पैन इंडिया से भाग लिया, जिनमें कई राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय एवं प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय शामिल हुए| नेशनल लॉ विश्वविद्यालय (शिमला), बेनेट विश्वविद्यालय, ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय, सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय (हैदराबाद) और उत्तरांचल विश्वविद्यालय (देहरादून) से आए विद्यार्थियों ने दिए गए विषय पर पक्ष एवं विपक्ष रखते हुए उचित दलीलों कि प्रस्तुति दी|
मुख्य अतिथियों ने पक्ष-विपक्ष, कानूनी सुनवाई के साथ ही अपनी बात को प्रभावी ढंग से कहने की क्षमता, ज्ञान या भाषा शक्ति को महत्वपूर्ण बताया| प्रतियोगिता में आए विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरे उमंग उत्साह से प्रतियोगिता को सफल बनाया|