महिला से मोबाइल फोन छीनने वाले मोटरसाइकिल सवार दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 20 पुलिस ने ने दो मोबाइल फोन लुटेरों संतोष कुमार पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्राम मुंडेरा थाना मोहदा जिला हमीरपुर हालपता जेजे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा विशाल कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम खेडा सुल्तान थाना कांधला जिला शामली हालपता जेजे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पैलण्डर बरामद की है।गौरतलब है कि गुरुवार को एक महिला से डीएम चौराहे से सेक्टर 19 नोएडा की ओर जाते समय स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नंबर डीएल 6एसबीसी 2090 पर सवार दो बदमाशों द्वारा महिला का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया गया। जिस पर महिला के चिल्लाने पर गश्त कर रही थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा एवं जनता के व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र रामपाल निवासी दिल्ली मकान नंबर 284 ब्लाक-23 त्रिलोकपुरी दिल्ली के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे हैं।अभियुक्तों द्वारा राह चलती महिला/पुरुषों से सुनसान जगह एवं मौका पाकर मोबाइल छीन लेते हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।