बन्द पड़ी फेक्ट्री से चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस चोरी करने वाले दो अभियुक्तों सचिन पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम बलिन्दापुर थाना रोजा जिला शहाजहाँपुर हालपता लोकेश शर्मा का मकान सैक्टर 5 हरौला नोएडा, तबरेज पुत्र मोईर्द्दीन निवासी खद्दा थाना कुशीनगर जिला गौरखपुर हालपता सी 34 सैक्टर 6 नोएडा को सेक्टर 4 नोएडा पार्क के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो कट्टे प्लास्टिक के जिसमें काली केबिल विभिन्न प्रकार के लैपटाप के माउस, स्टैप्लाईजर,4 प्लास्टिक के कट्टे काली केबल,14 प्लेटनुमा एल्यूमिनियम की चादर,16 कैमरों के स्टैण्ड,5 प्लेटनुमा ब्रोकेड कम्युनिकेशन सिस्टम और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं।जो बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।