केरल के इडुक्की जिले में कथित तौर पर गोमांस खाने की वजह से आदिवासी समुदाय की परिषद उरूकुट्टम ने 24 युवकों के सामाजिक बहिष्कार का आदेश दिया है। इस समुदाय की प्रथा में गोमांस खाना निषिद्ध है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मारायूर जंगल क्षेत्र का है। पहाड़ी जिले के आदिवासियों से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस को हालांकि औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। समाज से बाहर किए गए युवकों से पुलिस का फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, उन्हें घने जंगलों में भेज दिया गया है। उनसे उनके परिजनों के भी मिलने की इजाजत नहीं है। उनकी प्रथा के अनुसार यदि उनके परिजन उनसे मिलने की कोशिश करते हैं तो उन्हें भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा।
केरल के अनुसूचित जाति व जनजाति मंत्री के राधाकृष्णन ने कहा कि मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।