अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गोंडा में दर्दनाक हादसा, विस्फोट से घर की छत उड़ी; मां और बेटे की मौके पर ही मौत

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो मंजिला मकान में ब्लास्ट का मामला सामने आया है। ब्लास्ट की घटना नवाबगंज इलाके के इब्राहिम मुनिहार के घर में हुई है। इब्राहिम के घर में विस्फोटक रखने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट इतना भयानक था कि दो मंजिला मकान की छत उड़ गई। छत के गिरने से मां और बेटा इसमें दब गए। छत के मलबे से किसी प्रकार दोनों को निकाला गया। अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई। घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहां उसकी भी मौत हो गई। नवाबगंज थाने के संचरही मुहल्ले में घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा ले रही है। वहीं, विस्फोट को लेकर जांच की जिम्मेदारी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) को दी गई है।

गोंडा के नवाबगंज के संचरही मुहल्ले में मुहम्मद शहीद उर्फ कनछेद मनिहार के घर में हुए विस्फोट से घर के दूसरी मंजिल का छत भरभरा कर गिर गया। इसके नीचे इब्राहिम उर्फ कनछेद और उसकी मां खैरूल निशा दब गई। पुलिस ने जेसीबी से घर का मलबा हटवा कर मां बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान खैरूल निशा की मौत हो गई। डॉक्टरों ने इब्राहिम की हालत को नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है। लखनऊ में चंदन हास्पिटल में बेटे इब्राहिम उर्फ कनछेद की भी मौत हो गई। घटना की जांच के लिए एटीएस को निर्देश जारी किया गया है। विस्फोटक किस प्रकार का था, इसकी जांच की जाएगी। एटीएस इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी।

सोमवार सुबह हुई घटना

विस्फोट का मामला सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे का है। संचरही मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इब्राहिम उर्फ कनछेद के मकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इस धमाके में दो मंजिला मकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके में खैरूल निशा और इब्राहिम घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी, सीओ मनकापुर संजय तलवार, एसडीएम तरबगंज शत्रोहन पाठक, तहसीलदार तरबगंज डा. पुष्कर मिश्र व थानाध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुंच कर जांच की।

विस्फोट के कारणों की जांच शुरू

गोंडा में विस्फोट के कारण दो मंजिला इमारत की छत गिरने और इस घटना में एक महिला की मौत की जांच शुरू हो गई है। महिला और उसके बेटे के इस घटना में घायल होने का मामला सामने आया। मां को इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। गोंडा एएसपी शिवराज ने घटना को लेकर कहा है कि हो सकता है कि दिवाली के लिए घर के अंदर बड़ी मात्रा में विस्फोटक होने के कारण विस्फोट हुआ हो। रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। घर के अंदर मौजूद एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए। महिला और बेटे की अस्पताल में मौत मलबा हटाने का काम जारी है। जांच शुरू कर दी गई है।

विस्फोट से हुई मां-बेटे की मौत

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ चल रही है। मृतका के यहां गोला तमाशा का पुश्तैनी काम होता था। एएसपी ने कहा कि पहली नजर में विस्फोट सिलिंडर ब्लास्ट की तरह लग रहा है। मृतक महिला के पति को दीवाली पर दो दिन का पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी हुआ था। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि विस्फोट में मां-बेटे की मौत हुई है। संचरही मुहल्ले को गोंडा के पटाखा कारोबार का हब माना जाता है। इससे पहले यहां घंटाघर के पास विस्फोट में एक की जान गई थी।

पिछले साल यानी 2 जून 2021 को टिकरीगांव विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार घटनाओं के बाद भी अवैध रूप से होने वाले पटाखा कारोबार को रोक पाने में पुलिस और प्रशासन की टीम कामयाब नहीं हो पाई है। इसको लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button