खेलमनोरंजन

Tim David ने 3 गेंदों को बना दिया ‘रॉकेट’, तूफानी छक्कों पर दिल हार बैठेंगे आप, देखें वीडियो

नई दिल्ली। मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी चमकते हुए नजर आ रहे है। 29 जुलाई को खेले गए MLC के एक मैच में 27 साल के खिलाड़ी ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 3 गेंदों में गगनचुंबी छक्के ठोककर गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।

ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ही है, जिन्होंने 20 गेंदों पर 33 रन जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाने में खास योगदान दिया। उनकी इस तूफानी पारी के चलते एमआई न्यूयॉर्क ने लीग के फाइनल में एंट्री कर ली।

MLC 2023: Tim David ने एक ओवर में ठोके 3 शानदार छक्के

दरअसल, मआई न्यू यॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें एमआई की टीम ने 6 विकेट से धांसू जीत दर्ज की। इस जीत में टिम डेविड (Tim David)  रियल हीरो बनकर उबरे और 20 गेंदों पर 33 रन ठोककर उन्होंने मैच को अपनी झोली में डाला।

इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 6 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से मैच जीत लिया।

एमआई टीम की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने 15वें ओवर में शानदार नजारा पेश किया। टेक्सास सुपर किंग्स के मोहम्मद मोहसिन ये ओवर डालने आए थे और उनके ओवर में टिम ने अपने हाथ खोले और एक नहीं, बल्कि तीन गगनचुंबी छक्के जड़ दिए।

पहली गेंद पर डेविड ने तूफानी छक्का लगाया। फिर अगली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स ठोका। तीसरे गेंद डॉट रही और चौथी गेंद पर फिर से टिम डेविड ने गेंद को आसमान की सैर कराई। हालांकि,इस ओवर की पांचवी गेंद पर डेविड आउट हो गए।

इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम की पारी को संभाला और 33 गेंद पर 44 नाबाद रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button