इटावा-बरेली हाईवे पर फर्रुखाबाद में ट्रक और कार की भिड़ंत में रेलवे गेटमैन समेत तीन युवकों की मौत, एक गंभीर
फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-बरेली हाईवे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक, फतेहगढ़ कोतवाली के लोको रोड निवासी दलवीर सिंह(26) रेलवे गेट मैन के पद पर कार्यरत था. वह वर्तमान में शहर के श्याम नगर रेलवे क्रासिंग पर तैनात भी था. वह अपने दोस्त दीपक पाल(19) पुत्र प्रहलाद निवासी धर्मनगरिया, शिवम कठेरिया(21) जसोदा नगर नेकपुर कला, विकास जाटव(23) निवासी अंबेडकर कॉलोनी भोलेपुर के साथ कार से इटावा -बरेली हाईवे पर पांचाल घाट से सेंट्रल जेल की तरफ जा रहे थे. एआरटीओ कार्यालय के पास कार के सामने गड्डा आ गया, जिसे बचाने के लिए कार को दूसरी तरफ मोड़ दिया. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार मे फंसे चारों को बमुश्किल बाहर निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने रेलवे गेटमैन दलवीर सिंह व दीपक पाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शिवम और विकास की हालत गंभीर बताई जा रही है.