तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता। सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने रात्रि में बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के आभूषण, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन एलइडी टीवी, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है। सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान घर से काफी सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की ।पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया और इन चोरों की तलाश में जुट गए। इसके बाद लोकल इंटेलीजेंस और गोपियां सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को हिंडन पुल के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इन चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया।इस दौरान शंकर,प्रीतम और सर्वजीत को गिरफ्तार किया गया।ये तीनो चोर बिहार के रहने वाले हैं। ईकोटेक 3 थाना प्रभारी सुनील कुमार दत्त ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं। यह दिन में रेकी किया करते थे और रात में बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर उन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।चोरी के सामान को यह लोग इधर-उधर बेचकर अपने शौक पूरा किया करते थे। चोरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हो गया है। तीनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।