गाजियाबाद में चोरों ने दो घर से एक लाख की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण उडाये
गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। जिले में चोरों के हौसले बढ़ रहे हैं। चोरों ने परिवार के घर से बाहर जाने पर दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों घर से करीब एक लाख रुपये की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ितों ने दोनों मामलों में कविनगर और मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कविनगर थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित कैलाशपुरम में रहने वाली नीरमा पाल ने बताया कि 26 अक्तूबर को वह परिवार समेत हापुड़ स्थित अपने गांव गई थी। उस दौरान घर पर कोई नहीं था। अगले दिन उन्हें सुबह को पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर आकर देखा तो चोर एक सोने की चेन, एक अंगुठी, दो जोड़ी 19 ग्राम वजन के कानों के टापस, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी बच्चे की पायल, 660 ग्राम वजन के मम्मी की कड़े, बच्चे की गुल्लक में रखे 25 हजार और घर में रखे 63 हजार रुपये चुराकर ले गए।
उधर, मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के तुलसी विहार में रहने वाले हरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को वह परिवार समेत बिहार गए थे। 27 अक्टूबर को वापस आए तो घर में हुई चोरी के बारे में पता चला। चोर घर में रखे 12 हजार रुपये व सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।