छात्र को जबरन ले जाकर किया चाकू से वार, चारों आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु
दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में चार युवक बदमाश दो दिन पहले शाम के समय एक स्कूल के बाहर से छात्र को जबरन उठाकर ले गए। आरोपियों ने स्कूल से कुछ ही दूरी पर पहले छात्र को जमकर पीटा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। बुरी तरह से घायल हुआ छात्र जान बचाने के लिए भागते समय सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
16 वर्षीय मदनगीर, अम्बेडकर नगर में रहने वाला वंश(16) 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को दिए बयान में वंश ने बताया कि 24 अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे स्कूल के गेट पर ही जुनैद, आर्यन, शानू और तबरेज खड़े हुए थे। उन्होंने उसे स्कूल से कुछ दूरी पर एक गली में ले गए। जहां उसकी पिटाई की गई। इस बीच दो आरोपियों ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए मुख्य मार्ग की ओर भागा और बेहोश हो गया। एक राहगीर ने उसके परिजनों व पुलिस को जानकारी दी।