खेलमनोरंजन

गेंद लगते ही ज़मीन पर गिरा खिलाड़ी, मुंह से आया खून; लाइव मैच की दुखद घटना कैमरे में रिकॉर्ड

लाइव मैच के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज से लेकर फील्डर तक चोटिल हो जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर इसी तरह की एक घटना देखने को मिली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

मार्श कप में घटी ये घटना

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप के एक मैच के दौरान एक खिलाड़ी पूरी तरह जख्मी हो गया। दरअसल, मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घट गई जिसे देखकर हर कोई दुखी हो गया।

साउथ ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी चोटिल

दोनों ही टीमों के बीच खेले जाना वाला यह मुकाबला टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर ली थी। लेकिन जब विक्टोरिया की टीम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी तो बीच मैच के दौरान ही एक दुखद घटना घट गई।

चेहरे पर जाकर लगी गेंद

साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हेनरी हंट फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। विक्टोरिया की पारी के 25 में ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज थॉमस रॉजर्स द्वारा खेले गए एक शॉट पर कैच पकड़ने के प्रयास में हेनरी हंट चोटिल हो गए। विक्टोरियाई बल्लेबाज थॉमस रोजेस ने एक तेज तर्रार शॉट खेला गेंद तेजी से जा रही थी और हेनरी हंट कैच पकड़ने के प्रयास में मिस टाइम हो गए और गेंद जाकर सीधे उनके चेहरे पर लग गई।

फिजियो और डॉक्टर दौड़ते हुए आए

इतनी तेज रफ्तार में आने वाली गेंद चेहरे पर लगने से हेनरी हंट का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। उनके नाक से खून भी बहने लगी। हेनरी हंट तड़पते हुए वहीं जमीन पर गिर गए। इसके बाद फील्ड पर टीम के फिजियो और डॉक्टर दौड़ते हुए पहुंचे। हेनरी हंट को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हंट की हालत अभी ठीक नहीं है। वह बेहद दर्द में हैं।

वहीं मैच की बात करें तो विक्टोरिया की टीम ने तीन विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे विक्टोरिया की टीम ने 35 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights