ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू की सुंदरता पर धब्बा लगा रही चारों तरफ फैली हुई ओपन वायर – आलोक नागर
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि डेल्टा टू के अंदर जियो ,सिटी केवल, बीएसएनएल, और इलेक्ट्रिकल वायर आधी ओपन डली हुई है जिसकी वजह से चारों तरफ जाल सा बिछा हुआ है सेक्टर की सुंदरता पर धब्बा लगा रहे है मेरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है सेक्टर के अंदर जितनी भी ओपन वायर है उन सब को हटवाया जाए और अंडरग्राउंड कराया जाए अगर 1 हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो सेक्टर वाशी मुख्य कार्यपालक महोदय के समक्ष विरोध और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे धन्यवाद