सारण। सहाजितपुर थाने में दहेज की रकम को पूरा नहीं कर पाने पर एक नवविवाहिता की हत्या किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थानाक्षेत्र के मोती छपरा गांव का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
प्राथमिकी में सारण जिले के सीमावर्ती सीवान जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र के सरेया गांव निवासी राजेंद्र महतो ने बताया कि उनकी बेटी रागनी देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से वर्ष 2019 में मोती छपरा गांव निवासी प्रवीण महतो से की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन कुछ दिन गुजर जाने के बाद दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर बार-बार बेटी से गाली-गलौज और मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पर हम लोग ससुराल पहुंचकर बेटी को अपने घर ले आए थे। हालांकि बाद में बीमारी का बहाना बनाते हुए कागज बनवाकर रागिनी के पति ने उसे घर वापस बुला लिया। लेकिन घर पर बीती रात मारपीट कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर जब हम लोग पहुंचे तो प्रवीण कुमार, परशुराम महतो, लक्ष्मी देवी, सोनी कुमारी और नेहा कुमारी सहित कई अन्य द्वारा गाली-गलौज करते हुए दरवाजे से भगा दिया गया। पीड़ित पिता ने घटना की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में सहाजितपुर थाने के थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि नवविवाहिता के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर मृतक महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।