चिता पर हिलने लगा शव, कफन में लिपटा शरीर लेकर अस्पताल भागे परिजन, फिर हुआ ये
उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की मौत होने के बाद परिजन उसे मुक्तिधाम दाह संस्कार के लिए लेकर पहुंच गए. जिसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप भी परेशान हो जाएंगे. दरअसल, एक बुजुर्ग जिनकी मौत हो गयी थी, उन्हें अंतिम संस्कार के लिए चिता में लिटाकर क्रिया कर्म शुरू ही हुए थे कि अचानक परिजनों को शरीर मे हलचल दिखी. जिसके बाद परिजन कफ़न से लिपटा शव लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. कफ़न में शव लिपटा देख अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
चिता पर शव में हलचल से हैरान हो गए लोग
शहर कोतवाली क्षेत्र के शंभु नगर मुहल्ले के रहने वाले वृंदावन उम्र 76 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी. परिजन उन्हें मुक्तिधाम लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. पार्थिव शरीर को चिता में भी लिटा दिया गया था, उसी दौरान कार्यक्रम चल ही रह था कि अचानक उनके होंठ और गाल हिलने लगे. जिससे परिजनों को शरीर मे जान होने का शक महसूस हुआ. आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने चेकअप किया और मृत घोषित कर दिया. बडे बेटे सुधीर कुमार ने बताया कि पिता को 3 दिन से बुखार आ रहा था, इलाज चल रहा था लेकिन इन्होंने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया. दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए, जहां शरीर मे हलचल दिखी, जिस कारण इन्हें अस्पताल लेकर आये थे.
कफन से लिपटा शव लेकर अस्पताल पहुंच गए परिजन
जिला अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनीत सचान ने यूपीतक को बताया कि, ‘किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर शरीर का धीरे धीरे तापमान घटता है. शरीर मे गैस होने पर मुंह और नाक से निकलती रहती है. जिस कारण शरीर की मांसपेशियां हलचल करती रहती है. ऐसा कई बार देखा गया है. परिजन गैस निकलने के कारण शरीर मे हलचल देख जीवित समझ लाये थे. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी, हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद परिजन ले गए और दाह संस्कार कर दिया.’