लखीमपुर में आधी रात घर से निकले प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव, आज थी गोद भराई
लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी गांव के गन्ना सेंटर के पड़ोस में गाटू चतुर्वेदी के गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई दिया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे निघासन कोतवाल चन्द्रभान यादव ने शव की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त कोतवाली पलिया के अन्तर्गत छोटी पलिया निवासी दाताराम के 32 साल के बेटे प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
5 दिसंबर को हुई थी शादी
प्रमोद के रकेहटी निवासी बहनोई जयप्रकाश ने बताया कि प्रमोद की शादी 5 दिसम्बर 2021 को रघुनाथपुर के बसंती पाल की लड़की ममता से हुई थी। 26 जनवरी को प्रमोद घर से अपनी ससुराल बताकर रघुनाथपुर गया था। जहां से वो वापस नहीं लौटा था। रविवार को रकेहटी गांव के बाहर खेत में लगे एक शीशम के पेड़ से लटकती हुई उसकी लाश मिली है। पीड़ित परिवार की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर दिए जाने की बात कही गई है।