अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद में गले में तख्‍ती टांगकर एसपी के सामने पहुंचा गो तस्‍कर बोला, मुझे गिरफ्तार कर लो, नहीं तो पुलिस एनकाउंटर कर देगी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 (Uttar Pradesh Government) बनने के बाद से ही अपराधियों का पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का सिलसिला चल रहा है. अपराधियों में यूपी पुलिस (UP Police) का ख़ौफ़ साफ नजर आ रहा है. इसी कड़ी में मुरादाबाद (Moradabad) के सिविल लाइन थाने में गोकशी (cow slaughter in UP) का एक अपराधी अपने गले में तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. तख्ती पर लिखा था मैं गौकशी का अपराधी हूं, मुझे पुलिस से डर लग रहा है, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. गले में पड़ी तख्ती और हाथ जोड़कर थाना सिविल लाइन पहुंचा यामीन अकरम नाम का अपराधी है. अकरम बैल बेचने का काम करता था, थाना बिलारी में आरोपी पर मुकदमा दर्ज था, जिसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी. पुलिस से बचने के लिए अपराधी अकरम ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनते ही अपराधियों के हौसले पूरी तरीके से पस्त हो गए हैं. प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही कर रही है. जिसके चलते अपराधी खुद ही आत्मसमर्पण कर रहे हैं. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस का है. जहां पर जनपद में पहली बार वादी दिवस लगाया गया था. जहां वादी दिवस में थाना प्रभारी एसपी ट्रैफिक वाह भारी पुलिस बल थाने में मौजूद था जिसमें बिलारी थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपी ने गले में तख्ती डालकर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्मसमर्पण करने पर पूछताछ की तो बयां किया अपराध

पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने अपराध के बारे में पुलिस को बताया. जिसमें आरोपी के ऊपर थाना बिलारी में गौ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने अपराधी से अपराधी इतिहास के बारे में जानकारी ली और आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही को अंजाम दिया. दरअसल मुरादाबाद की एसओजी पुलिस द्वारा देर रात आरोपी यामीन के घर पर दबिश दी गई थी. जिसके बाद आरोपी बेहद ही डर गया था. पुलिस की कार्यवाही को लेकर आरोपी यामी ने थाना सिविल लाइन से पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है. यामी ने हाल ही में कुछ दिन पहले एक बैल को भेचा था.

इस मामले में पुलिस ने बिलारी में मामला दर्ज किया था. बैल भेचने के अपराध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमें बैल बेचने के मामले में यामीन अपराधी था, यामीन के गले में पड़ी तख्ती पर लिखा था “मैं गोकशी का अपराधी हूं, मुझे पुलिस से डर लग रहा है, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button