मेरठ के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा, व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर बुक की जाती हैं लड़कियां
Meerut Sex Racket Exposed: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सेक्स रैकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर युवाओं को जिस्मफरोशी की तरफ धकेल रहे लोगों के खिलाफ अब पुलिस का बड़ा एक्शन ले रही है. मेरठ के एक होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. बता दें, मेरठ की एएचटीयू यूनिट को सूचना मिली थी कि नौचंदी इलाके के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा काफी समय से चल रहा है. इसके बाद देर रात को रूपाली राय के नेतृत्व में होटल पर बड़ी छापेमारी की गई.
एक लड़की चार लड़कों को किया गया गिरफ्तार
पूरा मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के सोहराब गेट बस स्टैंड के सामने अमरनाथ होटल का है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया, इनमें एक लड़की और 4 युवक शामिल हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस अपने साथ एएचटीयू थाने ले आई है.
आरोपियों से हो रही पूछताछ
गौरतलब है कि सीओ रूपाली रॉय को सूचना मिली थी कि इस होटल के अंदर देह व्यापार चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने पूरी भूमिका बनाते हुए देर रात होटल में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. होटल के अंदर से एक युवती और चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है और इस धंधे से जुड़े और लोगों के बारे में पता किया जा रहा है. साथ ही, इसके मास्टरमाइंड का भी पता लगाया जा रहा है.
सीओ रूपाली रॉय का बयान
सीओ रूपाली रॉय ने जानकारी दी है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस होटल पर रेड मारी है और 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो तथ्य मिले हैं, पहले उन्हें वेरिफाई किया जाएगा फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.