जंगल में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

सड़ चुका था शव
दुष्कर्म करके हत्या करने की आशंका
यूपी। बाराबंकी में बुधवार दोपहर हाईवे किनारे जंगल में एक किशोरी का शव मिला। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव सड़ चुका है। उस पर कीड़े पड़ गए हैं। इससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। इससे करीब चार-पांच दिन पुराना शव होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण दुष्कर्म करके हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।
घटना रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे किनारे स्थित लहड़रा गांव के पास की है। यहां मवेशी चरा रहे ग्रामीणों को बदबू का अहसास हुआ। वह उधर बढ़े जहां से बदबू आ रही थी। थोड़ा आगे बढ़े तो किशोरी की लाश पड़ी मिली। उसकी उम्र करीब 14-15 साल आंकी जा रही है। किशोरी ने जींस पैंट और कढ़ाईदार फ्रॉक पहन रखी थी।
जानकारी मिलने पर सीओ रामनगर गरिमा पंत और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य एकत्र किए। ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों द्वारा भी शव को क्षत-विक्षत करने की बात कही जा रही है। इससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखवाया है। पुलिस ने आसपास के जिलों में सूचना भेजी है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है। सीओ गरिमा पंत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण या दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।