ईएमसीटी की ज्ञान शाला में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयन्ती मनायी गयी।
आज ईएमसीटी की ज्ञानशाला में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति श्री डॉ. राधाकृष्णन की जयन्ती मनायी और अपने अध्यापिकाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों ने आज अपनी टीचर्ज़ के लिए सर्प्राइज़ पार्टी प्लान की और अपनी कक्षा को सुंदर ढंग से सजाया ।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ता है वह एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है। आज पूरे भारत के विध्यर्थियो और शिक्षक के बीच यह अनूठा रिश्ता शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ईएमसीटी की ज्ञान शाला का हर बच्चे ने इस अवसर पर अपनी टीचर को सम्मानित और गौरवान्वित किया है।
आज ज्ञान शाला में रश्मि पाण्डेय, सरिता सिंह, सरिता वर्मा, अशिमा सिंह, रुचि जैन, प्रियंका सिंह, आर॰एस॰ उप्पल एवं संजीव उपस्थित रहे।