गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में रनों केी बारिश की बीच टीम इंडिया ने 16 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 102 रन की आतिशी साझेदारी करके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 102 रन की पारी खेलकर टीम को 3 विकेट पर 237 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
पारी की शुरुआत में 28 गेंद में 56 रन की आतिशी पारी खेलने वाले केएल राहुल को टीम की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्यकुमार यादव की 22 गेंद में 61 रन की धमाकेदार पारी को नजरअंदाज करके ये निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर राहुल ने खुद आश्चर्य जताते हुए कहा कि उनसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव की पारी ने मैच में प्रभाव डाला।सूर्या की पारी ने डाला मैच पर ज्यादा प्रभाव
राहुल ने कहा, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि ये पुरस्कार मुझे मिला। ये खिताब सूर्या को मिलना चाहिए था। उनकी पारी ने मैच में ज्यादा प्रभाव डाला। उन्होंने अपनी पारी के दम पर मैच का रुख पलट दिया। राहुल ने आगे कहा, ओपनिंग बैट्समैन को ऐसा लगता है कि उसका काम सबसे मुश्किल है। मैंने वनडे मैचों में कुछ पारियों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और यह महसूस किया कि वो काम भी मुश्किल है।’
सर्वश्रेष्ठ करने की सोचकर करता हूं बल्लेबाजी
दो मैच में में दो बिलकुल अलग तरह की पारी खेलने के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर ऐसा करके संतोष मिला है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ये समझना बेहद जरूरी है कि उस दिन क्या जरूरी है और टीम के लिए अपनी ओर से क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं। मैं ऐसी मनोदशा के साथ खेलने की कोशिश करता हूं। मैं आगे भी ऐसे ही बल्लेबाजी करता रहूंगा। यह समझना भी जरूरी होता है कि आखिर किन परिस्थिति में किस तरह की बल्लेबाजी करनी है।’ राहुल ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में 56 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी।
हमने सोचा था 180-185 का स्कोर रहेगा पर्याप्त
गुवाहाटी की पिच को लेकर कोई भी सुनिश्चित नहीं था कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। ऐसे में पिच के बारे में राहुल ने कहा, शुरुआत के दो-तीन ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच चर्चा हो रही थी कि विकेट पर गेंद चिपक रही है और गेंद थोड़ा रुककर आ रही है। तो हमारे दिमाग में ये बात आ रही थी कि अगर हम अच्छी तरह बल्लेबाजी करें तो 180-185 रन के आसपास का स्कोर इस पिच पर अच्छा रहेगा। लेकिन हम उससे काफी आगे निकल गए।