ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
सूरजपुर पुलिस ने तीन महिला गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना सूरजपुर पुलिस ने तीन महिला गांजा तस्कर विमलेश पत्नी समर सिंह निवासी-गांव कलामीरपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ हाल पता-क्रान्ति का किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा टु जनपद गौतमबुद्धनगर, अनिता पत्नी बिसम्बर निवासी-कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ हाल पता क्रान्ति का किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा टु जनपद गौतमबुद्धनगर, रिंकी पत्नी विनोद निवासी गांव जलालपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ हाल पता-नीलेश का किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा टु जनपद गौतमबुद्धनगर को गुरुवार को नवादा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया।पकड़ी गई महिला अभियुक्ताओं के कब्जे से पुलिस ने एक किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया है।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।